AVIJIT MUSIC
TUTORIAL

Learn the Essence of Rhythm: Mastering Taal Made Simple

ताल संगीत का मूल आधार है, जहाँ हर बीट एक कहानी कहता है और हर स्वर का प्रवाह ताल के सहारे ही आगे बढ़ता है। इस मास्टरक्लास में आपको ताल के बुनियादी ढाँचे से लेकर उसकी पेचीदगियों तक की समझ मिलेगी। निर्धारित अभ्यास पद्धतियों और विशेष तकनीकों के जरिए आप अपनी कमज़ोरियों पर काम कर सकेंगे, अलग-अलग ताल चक्रों में आत्मविश्वास से आगे बढ़ पाएँगे और सुर तथा लय का सामंजस्य बेहतर बना पाएँगे। जब ताल पुख़्ता हो जाता है, तब आपका संगीत एक अलग ही स्तर पर पहुँचता है। इस मास्टरक्लास में भाग लेकर आप अपने अभ्यास को एक नई दिशा दे सकते हैं, जिससे ताल को मज़बूत करने का हर अगला कदम आपके संगीत को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

Join my transformative 90-minute masterclass -100% Guaranteed Solution to singing problems.

10 January 2025, Friday, 08:00 PM to 9:30 PM IST

What You Will Learn In The Webinar

©2024 AvijitMusicTutorial. All rights reserved.